जज्बा फाउंडेशन ने जरूरतमन्द को ई रिक्शा देकर की मदद
Spread the love

जज़्बा फाउंडेशन के महासचिव डॉक्टर स्वालेहीन अख्तर के दिशा निर्देश पर एक ज़रूरत मंद को स्वयं रोज़गार से जोड़ने के लिए बरेजा कम्पनी का ई रिक्शा क्रॉउन रेज़िडेंसी जमालपुर अनुप शहर रोड पर नि:शुल्क वितरण किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मोहम्मद ज़फर महमूद नौमानी डीन ऑफ द लॉ फैकल्टी एएमयू ने नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को इस तरह के कार्यों में मदद करनी चाहिए । ज़िया उर रब ने कहा कि अगर सरमाए दार अपने प्रोफिट मे से कुछ हिस्सा गरीब लोगों को दें तो देश से गरीबी को खत्म किया जा सकता है । फरमान इलाही ने फाउंडेशन की कार्य प्रणाली से खुश हो कर जुड़ने की बात कही । कुंवर आरिफ अली खान ने कहा कि दूसरों की मदद से दिल को सुकून मिलता है । डॉक्टर स्वालेहीन अख्तर ने बताया कि हमने फाउंडेशन निधि से एक बेहद ज़रूरत मंद की मदद की। उसको नि:शुल्क ई रिक्शा देकर स्वयं रोज़गार से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि ज़रूरत मंद की मदद करना ही फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है । राशिद अली ने कार्यक्रम का संचालन किया। फैसल खान ने सभी से एक जुट होकर कार्य करने की अपील की। रेहान इलाही, डॉक्टर मोहम्मद शोएब, मोहम्मद आरिफ, इस्लामुल हक़ खान, अलाउद्दीन सैफी, महेंद्र सिंह, शादाब खॉं, मोहम्मद उमैर, हामिद अली, डॉक्टर राज कुमार माहौर, सदफ खान, हामिद, चन्दन सिंह मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *