आज कोडिया ऑटो सेल्स रामघाट रोड पर रॉयल एनफील्ड का नया मॉडल शॉटगन 650 सीसी लॉन्च हुआ। शोरूम के मैनेजर पवन शर्मा ने बताया कि यह शॉटगन बाइक लवर्स और राइडर्स के लिए बहुप्रतीझित थी जो आज लॉन्च हो गई है। शॉटगन में सारी लाइट्स एल.ई.डी है इसमें 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक है और शोभा यू एस डी फौर्क लगे हैं अल्युमिनियम एलॉय व्हील्स है फ्रंट ब्रेक डिस्क 320 एम एम है ट्यूबलेस टायर है बाइक में पहली बार ग्लौसी कलर इंजन दिया हुआ है। बैक सीट फ्लोटिंग है ,रिमूवेबल सब फ्रेम है ,और हाइड्रोलिक रेयर शॉकर्स और चौड़े टायर के साथ रॉयल एनफील्ड ने प्रीमियम सैगमेट प्रस्तुत किया है। कोडिया आटो सेल्स के मालिक आयुर गर्ग ने बताया कि बाइक बुकिंग और देखने के लिए उपलब्ध है कोई भी व्यक्ति सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक शोरूम पर विजिट कर सकता है। इस अवसर पर रुशील अग्रवाल, पुलकित कुमार, विमल गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रदीप गर्ग, और श्याम पाल आदि उपस्थित थे