Spread the love

लोकसभा चुनाव के रणसमर में पापा की परी उनकी सारथी बन गई है और उनके साथ कदम ताल मिलाकर पिता की राजनैतिक विरासत को सहेजने का बखूबी काम कर रही है।हम बात कर रहे हैं अलीगढ़ में इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह की जिनका चुनाव प्रचार इन दिनों तेजी के साथ चल रहा है।खास बात ये है कि चौधरी साहब की भागदौड़ चुनाव में बढ़ी तो अब उनकी पुत्री गुंजन ने कमान संभाली और वह भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए जगह जगह जाकर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी और अपने पिता के पक्ष में माहौल बना रही हैं।इधर इसी क्रम में पूर्व सांसद की पुत्री गुंजन चौधरी विगत शाम सराय मियां वाल्मीकि बस्ती पहुंची और जनसंपर्क करने के साथ साथ सभा को भी संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने पिता के राजनैतिक तुजुर्बे का वास्ता दिया और कहा कि इस देश में संविधान की रक्षा करने के लिए और सातों जातियों के सम्मान की खातिर आज बेहतर विकल्प चुनने की महती आवश्यकता है।खास बात ये है कि इस दौरान लोगों ने गुंजन चौधरी का जोशीला स्वागत किया और समूचा वातावरण गुंजन चौधरी की जिंदाबाद से गुंजायमान हो गया।इस दौरान पूर्व सांसद की पुत्री के साथ जन संपर्क अभियान में नितिन चौहान बाल्मीकि, शिवम धूरी,राजेश माहौर,आशीष कुमार नीरज,दिलीप वाल्मीकि,रोविन प्रसाद,भूरी सिंह माहौर,रवि कुमार, विशाल सिंह,योगेश जाटव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।वहीं दूसरी तरफ पूर्व सांसद और इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी के पक्ष में अतरौली क्षेत्र के गांव बड़ेसरा में सभा आयोजित की गई जिसमें पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि वह आज जनता की अदालत में खड़े हैं और सभी के सुख-दुख में शामिल रहते हैं फिर उनसे किस बात की नाराजगी है जबकि इस बार तो समीकरण भी पक्ष में हैं और इस बार लोगों का आशीर्वाद मिल गया तो कोई रोकने वाला नहीं है क्योंकि आज परिवर्तन बहुत जरुरी है।इस दौरान बड़ेसरा के अलावा सपा प्रत्याशी ने औरेनी,पैढरा,तेबतू,राज गांव,सिंगपुर, कुरैनी,तकीपुर,आनंदपुर, छबीलपुरु,खमरपुर सिरसा,बिजौली में भी सभाएं की और उनके साथ चेयरमैन वीरेंद्र सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश यादव,रंजीत चौधरी और सोमेश चौधरी भी साथ रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *