अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा की ओर से नवीन सत्र का शुभारंभ दाऊजी,रमन रेती एवं प्रेम मन्दिर धार्मिक भ्रमण कार्यक्रम द्वारा किया गया। धार्मिक यात्रा में महासभा के सभी सदस्यों ने बहुत आनन्द लिया और सभी मन्दिरों के दर्शन किए।नये सत्र की सफलता के लिए सभी लोगों ने भगवान रमन बिहारी लाल से प्रार्थना की और ईश्वर का आशीर्वाद सबने लिया।राधा रानी और कृष्ण जी के जयकारे एवं भजन गाते हुए सभी सदस्यों ने यात्रा का आनंद लिया।यात्रा प्रारम्भ करने से पहले अध्यक्ष अंजली फुलर,सचिव संगीता माथुर ने सबका स्वागत करते हुए सुबह का नाश्ता सभी सदस्यों को कराया।सभी सदस्यों को नीना सक्सैना ने अंताक्षरी खिलाकर सभी को बहुत आनंदित किया।वर्षा सक्सैना एवं शालिनी श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।यात्रा का लाभ हमारे तीनों संस्थापकों अनीता जौहरी,अंजू सक्सैना एवं डॉ नीलम श्रीवास्तव के साथ राखी, शालिनी श्रीवास्तव,शालिनी सक्सेना,सीमा,मीरा,शिखा,वर्षा,ममता,रोली,सृष्टि,रीता,डॉ नीना सक्सेना,नीना श्रीवास्तव,अमिता,सुधा,अंशू,प्रियंका आदि ने उठाया।कोषाध्यक्ष बीना यशवर्धन ने आनंदित सुगम यात्रा में सहयोग के लिये सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया।