अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा योग महाकुम्भ 2024 का आयोजन अयोध्या में हो रहा है। जिसमे सुमन लता नंदा को योग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए राष्ट्रीय योग वीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सुमन लता नंदा को इस से पूर्व भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग में जनकल्याण हेतु सम्मानित किया गया है । सुमन लता नंदा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हुई है। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी ने बताया यह कार्यक्रम “राममय से योग मय” सार्थकता के साथ अयोध्या के श्री राम ऑडिटोरियम में 13 व 14 जून को आयोजत होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाली इंडोनेशिया से आश्रम गांधी पूरी सेवाग्राम के अध्यक्ष पद्मश्री अगुस इन्द्र उदयन, पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, वेद मूर्ति पवन दत्त महराज के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।