स्वतंत्रता सैनानी परिजनों के लिए खुले है हमेशा घर के द्वार- विजय श्यौराज सिंह
Spread the love

 

स्वाधीनता सैनानी परिजनों के लिए मेरे द्वार हमेशा खुले है वह अपनी समस्यायों को लेकर कभी भी मिल सकते है। अकराबाद के महान क्रांतिकारी मंगल सिंह, महताब सिंह का स्मारक तथा क्रांतिकारी हरिगिरी के गाॅव में सडक शीघ्र बनायी जाएगी। यह उद्गार अमर शहीद स्वतंत्रता सैनानी बनारसी दास गुप्ता तथा महान स्वाधीनता सैनानी गंगादेवी पत्नी स्वं बाबू सिंह के जन्मषती समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष विजय श्यौराज सिंह ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अलीगढ में सर्वाधिक स्वाधीनता सग्राम सैनानियों के स्मारक बनाये गये है साथ ही समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा स्वाधीनता महासमर में अलीगढ़ प्रर्दशनी पूरे प्रदेश में अनौखी है जिसकी प्रशंसा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र तक ने की है अमर शहीद बनारसी दास के परिवार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता व सागर मणी की ओर से धार्मिक चित्र व मालाएं देकर अध्यक्ष विजय सिंह का स्वागत किया गया। महान स्वतंत्रा सैनानी स्वं गंगादेवी के पुत्र उदय सिंह ने जन्मषती पर कार्यक्रम कराने की घोषणा की। काला पानी की सजा पाने वाले हरिगिरी की पुत्रवधु सरोज देवी तो सम्मान से अभिभूत नजर आयी। इस मौके पर आजाद हिन्द फौज से सम्बंधित गंगाधर शर्मा की पौत्री डा0 हिमानी, विमला सचदेव, काजल धीरज, समर्थ मित्तल, सुरेन्द्र कुमार गौतम, सुरेन्द्र सिंह, संदीप गर्ग, मोहित शर्मा, बसंत बंसल, सौरभ बालजीवन को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि धनंजय जायसवाल ने स्वाधीनता सैनानी परिजनों को हर संभव सहायता की बात कही। इस मौके पर स्वाधीनता सैनानी स्वं बनारसी दास एवं स्वं गंगा देवी की चित्रों पर मालापर्ण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज धीरज ने किया इस मौके पर मनमोहन सिंह सचदेवा, सुरेश चन्द्र शर्मा, योगेन्द्र सिंह चौहान, सत्यप्रकाश रोहतगी, प्रदीप गंगल, पवन सेठ, कर्मवीर सिंह, देवेन्द्र गौतम, रजनी तौमर, मनोज बंसल, आभा वाष्र्णेय, बबली समेत सैकडों स्वाधीनता संग्राम सैनानी परिजन मौजूद रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *