Spread the love

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि भारत पिछले साल ट्विटर से कंटेट हटाने का अनुरोध करने वाले टॉप देशों में शामिल था। मंगलवार को ट्विटर ने अपने सुरक्षा प्रयासों पर डेटा शेयर किया और जानकारी दी कि उसे 1 जनवरी से 30 जून, 2022 तक दुनिया भर की सरकारों से कंटेंट हटाने के लिए लगभग 53,000 लीगल रिक्वेस्ट रिसीव हुए हैं।अकाउंट की जानकारी मांगने वाले टॉप पांच देश भारत, अमेरिका, फ्रांस, जापान और जर्मनी हैं। ट्विटर ने अपने ब्लॉग में कहा है कि ट्विटर, नियमों का उल्लंघन करने वाली कंटेंट पर कार्रवाई करना जारी रखेगा और सरकारी कानूनी अनुरोधों के जवाब में यूजर्स के अधिकारों की रक्षा करता रहेगा।जनवरी-जून 2022 के दौरान, ट्विटर को यूजर्स के 65 लाख कंटेंट को हटाने की आवश्यकता थी, जो इसके मानदंडों का उल्लंघन करती थी। साल 2021 की दूसरी छमाही से 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। ट्विटर ने कहा कि उसने इस अवधि के दौरान 5,096,272 अकाउंट पर कार्रवाई की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *