Spread the love

वीवो स्मार्टफोन ब्रांड ने अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X90 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। वीवो एक्स 90 सीरीज के तहत Vivo X90 और Vivo X90 Pro को लॉन्च किया गया है। इस फ्लैगशिप सीरीज में Zeiss ब्रांडिंग के साथ कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Vivo X90 Pro में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 989 सेंसर और MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोन के साथ शानदार डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

वीवो X90 सीरीज की कीमत

वीवो एक्स90 प्रो को लेजेंड ब्लैक कलर में जबकि वीवो एक्स90 को ब्रीज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।Vivo X90 की कीमत लगभग 71,600 रुपये और Vivo X90 Pro की कीमत लगभग 96,800 रुपये रखी गई है। दोनों फोन सिंगल स्टोरेज 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज में आते हैं। बता दें कि कंपनी ने अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है। 

Vivo X90 और Vivo X90 Pro की स्पेसिफिकेशन और कैमरा 

Vivo X90 के साथ डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है। इस फोन को भी ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और 12 जीबी LPDDR5X रैम से लैस किया गया है। Vivo X90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f / 1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 866 प्राइमरी सेंसर, f /1.98 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का 50mm पोर्ट्रेट कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलता है। Vivo X90 Pro में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो  (1,260x 2,800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और 12 जीबी LPDDR5X रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में इमेज प्रोसेसिंग के लिए वीवो की कस्टम वी2 चिप भी है। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *