Spread the love

हिमाचल प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे हैं|आलम यह हे की यात्रियों व गाड़ियों की भीड़ उमड़ आयी हो,हजारों की संख्या में यात्री शिमला और मनाली पहुंच रहे हैं बता दे की मनाली में हाईवे पर बहुत बुरी तरह से जाम है. वहीं, शिमला का रिज मैदान भी लोगों की भीड़ से लबालब है.दरअसल, नए साल और बर्फबारी का मजा उठाने के लिए यात्री पहाडों काआनन्द उठा रहे हे . शिमला के कुफरी और मनाली में शुक्रवार को बर्फबारी हुई है. हालांकि, जानकारी के चलते बता दे की, शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मानाने के लिए बीते 5 दिनों में लगभग 80 हजार वाहन पहुंचे है. 25 दिसंबर से अब तक रोज 15 से 20 हजार गाड़ियां पहुंच रही हैं. शिमला शहर में 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी यातायात प्रबंधन पर लगे हैं.मनाली का हाल भी इस वक़्त बेहाल है. होटल बर्फ़बारी से पूरी तरह से पैक हो गया है . अटल टनल ने बताया की से 29 से 30 दिसबर की सुबह तक 11 हजार गाड़ियों का आना जाना हुआ हे .यहाँ तक की , दोपहर बाद बर्फबारी के चलते काफी गाड़ियां टनल और लाहौल में फंसी हैं|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *