इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ सिटी ने मैरिस रोड स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सदस्यों ने सुपर स्टार राजेश खन्ना को याद किया। सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष श्वेता गर्ग ने डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार ज्योति मित्तल और क्लब के पदाधिकारियो के साथ शुभारंभ किया। राजेश खन्ना के साथ उन्हीं के समय की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों की वेशभूषा में क्लब की सदस्याओं ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संयोजन सुनीता यादव, सोनी गर्ग तथा अंजू शर्मा ने किया। इस अवसर पर सेवा कार्य भी किया गया। जिसके अन्तर्गत एक निर्धन कन्या का विवाह कर गृहस्थी का सामान दिया गया। कार्यक्रम में सोनी अग्रवाल, मीनल अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, जिज्ञासा प्रधान सारिका जैन, अनीता मित्तल कल्पना वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहीं।