कानपुर के वैभव गुप्ता सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 के विजेता बने। लगभग पांच महीनों के उतार-चढ़ाव और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद रविवार की रात फाइनल में पहुंचे शीर्ष छह प्रतिभागियों में से वैभव को जनता से मिले वोटों के आधार पर विजेता घोषित किया गया। पुरस्कार स्वरूप वैभव को विजेता ट्राफी के साथ 25 लाख रुपये और एक कार मिली। वहीं, कोलकाता के शुभोदीप दास चौधरी दूसरे तथा राजस्थान के पीयूष पनवर तीसरे स्थान पर रहे। दोनों को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 10 तथा पांच लाख रुपये मिले। फाइनल एपिसोड में गायक सोनू निगम, गायिका नेहा कक्कड़ तथा संगीतकार प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा बतौर मेहमान शामिल हुए। वैभव के पिता विष्णु कुमार गुप्ता कानपुर में परचून की दुकान चलाते हैं। उन्होंने चार साल की उम्र में वैभव की प्रतिभा पहचानी और उन्हें म्यूजिक क्लासेस तथा प्रतिस्पर्धाओं में लेकर जाना शुरू किया। विजेता घोषित होने के बाद वैभव ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा, ‘हमारे उत्तर प्रदेश तथा देश की जनता का प्यार और आशीर्वाद मुझे वोट के रूप में मिला और मैं इस शो का विजेता बन पाया। मैं जिंदगी भर बस संगीत की साधना करना चाहता हूं। मुझे संगीत में और ज्यादा सीखना है तथा लगातार अच्छा करना है। मेरा हमेशा से सपना मुंबई में अपना एक स्टूडियो बनाने का रहा है।