Spread the love
भारतीय किसान यूनियन की पंचायत छर्रा ब्लॉक के टिनशेड में थानसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस पंचायत का संचालन रिंकू सिंह ने किया जिसमें सभी किसानों मजदूरों से 18 सितंबर को ईको गार्डन लखनऊ में किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। पंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू अलीगढ़ के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने कहा जिस इंसान पर निजी नलकूप घरेलू पंखा बिजली संयोजन या अन्य किसी भी तरह का बिजली बिल बकाया है ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली विभाग द्वारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई जाती है। तो भाकियू मुंह तोड जवाब देगी। आज वर्षा नहीं होने से धान सहित सभी फसलें सूख रही है। भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है,प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूपों के बिजली बिल अप्रैल से फ्री करने की घोषणा की थी। जो आज भी पूरी नहीं की गयी है। मध्य गंगा नहर खंड 12 की किसी भी माइनर व राजवाहा में टेल तो दूर हैंड पर भी सिंचाई हेतु भरपूर पानी नहीं मिला है। सरकार पूरी तरह से झूठ बोल कर किसानों मजदूरों को बेवकूफ बना रही है कागजों में विकास हो रहा है किसी भी ग्राम में नियमित सफाई नहीं हो रही है सभी राजनेता ऐसी में मौज मस्ती ले रहे हैं सभी किसानों मजदूरों से अपने भले को संगठित होने का आह्वान किया। इस पंचायत में सुरेश चंद्र, पिप्प व कालीचरण शर्मा, रोरनसिंह, ओमप्रकाश सिंह, कालीचरण, सुभाष चन्द्र गुप्ता, पोखपालसिंह, सोप्रसाद, हरचरन शर्मा, तालेवर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राजवीर सिंह, कुंमरजीत सिंह, रामसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *