Spread the love
भारतीय किसान यूनियन की पंचायत विकास खंड कार्यालय छर्रा के टिनशेड में कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में संचालन हुई। सुरेश चंद्र पिप्प ने सभी किसान मजदूरों की सहमति से तय किया कि विधुत आपूर्ति सहित बिजली विभाग की सभी समस्याओं को लेकर अलीगढ़ में लाल डिग्गी बिजली विभाग के ऑफिस पर 10 अगस्त को किसान यूनियन की पंचायत कर निजी नलकूपों को बिजली फ्री नहीं देने,निजी नलकूपों कई जर्जर विधुत लाइन के तार आदि सामान बदले जाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता राघवेन्द्र सिंह व अनिल अरोरा को दिया जायगा। सहायक विकास अधिकारी समूह गंगीरी महेशचंद्र शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। जिसमें जायद फसलों को एमएसपी पर खरीद, किसानों पर दर्ज सभी मुकदमें वापिस हो, आपदा में घाटा संख्या को इकाई माना जाए। रबी, खरीफ व जायद फसलों को आपदा में शामिल किया जाय, रासायनिक उर्वरकों की कालाबाजारी खत्म कर एफओआर व्यवस्था लागू की जाए, साठ वर्ष मतदाता को पच्चीस हजार रूपए मासिक पेंशन आजीवन दी जाए। जन कल्याणकारी योजनाओं पांच साल से आजीवन की जाएं। आर्थिक सहायता पच्चीस लाख रुपए की जाएं। सभी विधायकों की पेंशन,वेतन भत्ता आर्थिक सहायता समाप्त की जाएं। इस मौके पर जुगेंद्र सिंह,अशोक कुमार,कोमलसिंह,रामगोपाल सिंह,मुकेश कुमार सिंह,तालेवर सिंह,जयदयाल सिंह,अहोराम सिंह,रियाजउद्दीन,राजपाल सिंह,मुरारीलाल,ओमप्रकाश सिंह,फखरुद्दीन,सरदार सिंह,चौ. नवाब सिंह आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *