अलीगढ़ के विकास खंड टप्पल में खेमा प्राइवेट आईटीआई दुर्गापुर,जट्टारी में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुप प्रधान राजश्व राज्य मंत्री एवं प्रदीप बंसल चेयरमैन जट्टारी ,राजेश गौतम प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अलीगढ़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में 265 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ही 97 प्रतिभागियों को 14 कंपनियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस दौरान दिनेश जौहरी कार्यदेशक राजकीय आईटीआई अलीगढ़, अंकित यादव,उमेश कौशल विकास मिशन,सचिन कुमार प्रवन्धक खेमा आईटीआई दुर्गापुर जट्टारी, राजेंद्र,पवन ,मनोज ,उमेश कुमार व मंच संचालक प्रमोद मौर आदि मौजूद रहे।