Spread the love

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही, उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक (गोपनीय, लिपिक व लेखा) के बाद शुक्रवार को कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों पर तथा प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी विस्तृत सूचना जारी कर दी है। पुरुष व महिला अभ्यर्थी इन पदों के लिए सात जनवरी, 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंतिम तिथि 28 जनवरी है। शुल्क समायोजन तथा आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गई है। महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत पदआरक्षित हैं। आवेदन शुल्क चार सौ रुपये निर्धारित किया गया है। पदों में अनारक्षित श्रेणी के 381, ईडब्ल्यूएस के 91, अन्य पिछड़ा वर्ग के 249, अनुसूचित जाति के 193 व अनुसूचित जनजाति के 16 पद – शामिल हैं। अभ्यर्थियों की आयु 18 – वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता भौतिक शास्त्र व गणित विषय के साथ 12वीं पास तथा कंप्यूटर में ओ लेवल की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। वहीं कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *