Spread the love
केजीएमयू एल्यूमिनी चिकित्सक संगठन अलीगढ़ का वार्षिक मिलन समारोह 30 जुलाई को आभा रेजीडेंसी होटल में सम्पन्न हुआ। जिसमे शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने सपरिवार हिस्सा लेकर अपने केजीएमयू कॉलेज के दिनों की यादें साझा की। उन्होंने बताया कि “ज्यार्जिएन कल्चर” पूरे विश्व की चिकित्सा क्षेत्र में विशेष रूप से प्रसिद्ध है। जिसकी वजह सीनियर एवं जूनियर के बीच गुरु-शिष्य जैसे सम्बन्ध, पारस्परिक सौहार्द्र एवं एक दुसरे के प्रति सहयोगात्मक प्रवृत्ति का होना है। सदस्यों एवं बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य, कविता शेरो-शायरी आदि से कार्यक्रम को आकर्षक बनाये रखा। लगभग 55 चिकित्सकों ने सपरिवार हिस्सा लिया मुख्य वक्ताओं में डा. मीनाक्षी सूद, डा. नीतिका गर्ग, डा. अशोक कुमार, डा संजय भार्गव, डा. राजेश्वर सिंह के डा. चितरंजन सिंह, डा. केके सिंह, डॉ. नागेश वार्ष्णेय, डा. जीके सिंह, डॉ. एसके मिश्रा डॉ. अतेन्द्र सिंह, डॉ० अकरम, डा० पवन वार्ष्णेय, आदि रहेडा० पवन वार्ष्णेय एवं अ०धीरेन्द्र सिंह के युगल गीत ने सभी चिकित्सकों को मोहित किया। कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी डा० धीरेन्द्र सिंह ने अपने वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में पूरी की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *