Spread the love
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में डिजिटल क्रॉप सर्वे के सबंध में सर्वेयर, सुपरवाइजर और वैरिफायर को प्रशिक्षित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार ने पहले चरण में 10 गांवों में डिजिटल क्राप सर्वे कराने का निर्णय लिया है जोकि किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा। एक क्लिक पर फसल से लेकर पैदावार तक का ब्योरा सामने आ सकेगा। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि समझाए जा रहे बिन्दुओं को अच्छे से आत्मसात करें। सदैव अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहें। लापरवाही के साथ प्रस्तुत किये गये गलत ऑकड़ों का प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं विकास पर प्रतिकूल असर पड़ता है। अतरौली के सिंधौली खुर्द एवं भौनई, इगलास के मनीपुर एवं दातऊ, कोल के चॉदपुर मिर्जा एवं बरई सुभानगढ़ी, खैर के भरतपुर एवं नगलिया गौमोला, गभाना के आरामगढी एवं ताजपुर में डिजिटल क्रॉव सर्वे किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त मीनू राणा, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, उपनिदेशक कृषि यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, सभी नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सहायक पंचायत अधिकारी कृषि, लेखपाल उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *